बिजनेस डेस्क। भारत से सारे व्यापारिक संबंध तोड़ने के बाद पाकिस्तान की आदत बद से बदतर होती जा रही है। वैसे ही पाकिस्तान में कंगाली के हालत थे अब जब भारत से जरुरी सामान का निर्यात बंद कर दिया गया है तो पाकिस्तान की परेशानियाँ बढ़ती जा रहीं है। दिन पर दिन पाकिस्तान में जरुरी सामान का भी अकाल पड़ता जा रही है। हाल ही में आई खबर के अनुसार पाकिस्तान में अब जरुरी जीवन रक्षक दवाइयों की कमी पड़ गयी है।
दवाओं के अलावा रोजमर्रा के जरूरी सामान की कमी के कारण अब पाकिस्तान के नियोक्ता महासंघ ने सरकार से अपील की है कि वह भारत से हवाईअड्डों या बंदरगाहों पर पहले ही पहुंच चुके सामानों को स्थानीय बाजारों तक पहुंचाने की मंजूरी दे।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, महासंघ ने कहा है कि उसे आशंका है कि जीवन रक्षक दवाएं, जो भारत से कच्चे माल या तैयार रूप में आयात की जाती हैं बाजार से गायब हो सकती हैं। महासंघ ने अनुरोध किया है कि नियमों में तब तक ढील दी जाए जब तक कि आयात के लिए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था न हो जाए।
महासंघ के उपाध्यक्ष जकी अहमद खान ने कहा कि पाकिस्तान के निर्माताओं ने भारत संग सभी व्यापार निलंबित करने के सरकार के फैसले का पूरा समर्थन किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भारतीय सामान जो हवाईअड्डों या बंदरगाहों तक पहुंच गए हैं, उन्हें बाजारों में वितरित करने की छूट दी जानी चाहिए।