हेल्थ डेस्क। स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्यवर्धक आहार लेना बेहद जरूरी है। अपनी डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करके ही बीमारियों से बचा जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि बीमारियां आपसे दूरे रहे तो हरी सब्जियों के साथ ही सलाद और सूप को अपनी डाइट में शामिल करें। इसके अलावा, बाहर के खाने से बचें और बेसन और मेदे की जगह साबूत अनाज को ज्यादा मात्रा में डाइट में शामिल करें।
सलाद के तौर पर टमाटर जरूर लें। टमाटर त्वचा और दिमाग दोनों के लिए फायदेमंद होता है। टमाटर में लायकोपिन होता है जो दिमाग की कोशिकाओं की वृद्धि में सहायक होता है। आप चाहें तो टमाटर का सूप पी सकते हैं। अगर आप सलाद में सिर्फ खीरा ही खाते हैं तो अब से टमाटर को भी शामिल करें।
आहार में साबुत अनाज लें। साबुत अनाज से आपको पेट में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगा। दरअसल, साबुत अनाज में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन व मिनरल्स होता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है।
अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जियों को जरूर शामिल करें। हरी सब्जियों में विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, फॉलेट व फाइटो न्यूट्रिएन्ट्स होता है जो दिमाग के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। आप सलाद और सूप के तौर पर हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन कर सकते हैं।
अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जियों को जरूर शामिल करें। हरी सब्जियों में विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, फॉलेट व फाइटो न्यूट्रिएन्ट्स होता है जो दिमाग के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। आप सलाद और सूप के तौर पर हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन कर सकते हैं।