बॉलीवुड में अपनी बोल्ड अदाकारी से दर्शकों के दिल को जीतनेवाली मशहूर मल्लिका शेरावत लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से नदारत हैं। इसी बीच मल्लिका के एक ट्वीट ने उन्हें दोबारा चर्चा में ला दिया है। एक्ट्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करके एक एनजीओ को वीजा दिलाने के लिए मदद मांगी है। मल्लिका ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा को ट्वीट करते हुए लिखा कि मैडम डच एनजीओ फ्री ए गर्ल के को फाउंडर का वीजा लगातार कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है। यह एनजीओ बेहतरीन काम कर रहा है, प्लीज मदद करें।
मल्लिका के अनुसार, यह एनजीओ हयूमन ट्रैफकिंग और बच्चों को यौन उत्पीड़न और उनकी सुरक्षा के लिए काम करता है। एक्ट्रेस ने वीजा नहीं मिलने पर चिंता जताते हुए कहा कि यह मामला काफी गंभीर है। समाज को जागरुक करने के लिए काम कर रहे इस एनजीओ को वीजा जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संस्था के को-फाउंडर एवलिन होल्सकेन का वीजा कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है।
बता दें मल्लिका खुद स्कूल ऑफ जस्टिस प्रोग्राम की एम्बेसडर हैं। यह प्रोग्राम भी फ्री ए गर्ल एनजीओ की ओर से आयोजित किया गया है। बता दें कि मल्लिका घर से निकाले जाने की वजह से चर्चा में थी। खबरों के अनुसार, मल्लिका और उनके फ्रेंच बॉयफ्रेंड को पेरिस में उनके अपार्टमेंट का किराया नहीं दिए जाने को लेकर, इस कपल को घर से बाहर निकाल दिए जाने की बात सामने आई थी। इस मामले में मल्लिका पर इतने सवाल उठे की उनको जवाब देना पड़ गया।
इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात को गलत बताते हुए मजाक भी उड़ाया। मल्लिका ने ट्विटर पर लिखा कि कुछ मीडिया का कहना है कि मेरा पेरिस में अपार्टमेंट है। यह बिल्कुल भी सच नहीं है। यदि किसी ने मुझे अपार्टमेंट डोनेट किया है, तो कृपया मुझे इसका पता भेज दें।