राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राज्य सरकार का 5वां बजट पेश किया। इस बजट में किसानों के लिए मुफ्त बीज, लोन माफ़ी से लेकर युवाओं के लिए सस्ते कर्ज उपलब्ध कराये जाने जैसे कई अहम फैसले लिए गए। आगामी वित्त वर्ष में राजस्थान में 400 KV के एक सब स्टेशन का लोकार्पण होगा। 7,00,000 नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे और किसानों के हितों में 2 लाख कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। बजट भाषण में सीएम वसुंधरा ने कहा है कि हमने सशक्त राजस्थान बनाने का संकल्प लिया था। इसके लिए निवेश, बेरोजगारी, कौशल विकास पर विशेष फोकस रखा है।
राजस्थान बजट 2018 के 20 अहम फैसले:
-खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए ‘यूथ आइकन स्कीम’ लागू की जाएगी। -सात लाख नए बिजली कनेक्शन जारी किए जाएंगे। -बजट में सस्ते मकानों के लिए मौजूदा डीएलसी दरों में 10 फीसदी की कमी की जाएगी। -बजट में 650 करोड़ रुपए का टैक्स लाभ देने की घोषणा की गई है। -बजरी खनन के छोटे पट्टे जारी किए जाएंगे, जिससे बजरी की समस्या दूर होगी। -शिक्षा विभाग में 77000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। -अलवर में नया कृषि विश्वविद्यालय खोला जाएगा। -19 स्मारकों के संरक्षण के लिए 35 करोड रुपए खर्च होंगे। -शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए 25 लाख 80 हजार रुपए दिए जाएंगे। -नगर पालिकाओं को सड़कों के लिए दो हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। -जयपुर शहर में 40 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। -नालियों-सड़कों की मरम्मत के लिए एक हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। -भामाशाह कार्डधारकों के लिए एक लाख तक का बीमा फ्री दिया जाएगा। -2 लाख बैरल क्रूड ऑयल खनन के लिए कुल 12,500 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। -महिलाओ के लिए मेंस्ट्रुअल हाइजीन योजना का शुभारंभ होगा। -सेनेटरी पैड्स के लिए 76 करोड़ की योजना का शुभारंभ होगा। -मुख्यमंत्री सक्षम योजना चलाई जाएगी इससे 5 लाख बालिकाओं का फायदा होगा। -13 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार का मौका मिलेगा। -जैसलेमर और बाड़मेर को गुजरात के प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। -फसलों के मूल्य समर्थन खरीद के लिए 500 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
आपने राजस्थान बजट की पुरी जानकारी उपलब्ध कराइ है, इस बजट में हर किसी के लिए कुछ खास है,