7 सीटर कार Renault Triber लांच, कीमत है 4।95 लाख रुपये

बिजनेस डेस्क। Renault ने बुधवार को भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी कार ट्राइबर (Renault Triber) को लॉन्च कर दिया है। कार को 5 लाख रुपये से भी कम के एक्स शोरूम प्राइज पर बाजार में लांच किया गया है। किफायती एमपीवी के बाजार में आने पर इसके कार प्रेमियों के बीच तेजी से पॉपुलर होने की उम्मीद की जा रही है।

लॉन्चिंग के दौरान कंपनी की तरफ से बताया गया कि Renault साल 2022 तक इंडियन मार्केट में दो और नई कारें लॉन्‍च करने की प्लानिंग कर रही है। इनमें से एक कार इलेक्ट्रिक होगी। कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल का कोड नाम HBC बताया गया।

4 वेरिएंट में लांच हुई कार

Triber को कंपनी की तरफ से चार वेरिएंट RXE, RXL, RXT और RXZ वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन मॉडल्स का एक्स शोरूम प्राइज 4।95 लाख रुपये से शुरू होकर 6।49 लाख रुपये तक है। कार में 1 लीटर का इंजन दिया गया है।

कंपनी की तरफ से अभी पेट्रोल इंजन ही बाजार में उतारा गया है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि भारतीय कार बाजार में 75 फीसदी कारें 4 मीटर से कम लंबाई की हैं और Renault इंडिया इसी खंड में उतरना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.