न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
पूरे पुणे जिले में तब हड़कंप मच गया जब बारामती में आंध्रप्रदेश से आये एक टेम्पो में 312 किलो गांजा बरामद हुआ. बाजार में इसकी कीमत 46 लाख रुपए बताई जा रही है. यह गांजा सातारा और सांगली जिलों में बेचने के लिए लाया जा रहा था, जिसे बारामती पुलिस ने जब्त कर लिया है. मंगलवार की तड़के बर्हाणपुर फाटा में की गई इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि सुबह ऐसी खबर फैली थी कि पुणे में 312 किलो ड्रग्स का जखीरा पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस द्वारा ब्रीफ में बताया गया कि पुणे में नहीं बल्कि बारामती में 312 किलो गांजा पकड़ा गया है, जो हैदराबाद से लाया गया था और सांगली सातारा में बेचा जानेवाला था.
इस मामले में विजय जालिंदर कणसे (26, निवासी कडेगांव, सांगली) विशाल मनोहर राठोड (19, निवासी विटा, खानापुर, सांगली), निलेश तानाजी चव्हाण (32, निवासी माण, सातारा) और योगेश शिवाजी भगत (22, निवासी शिर्सूफल, बारामती, पुणे) नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भरी बरसात में बारामती पुलिस की दो टीमें इस कार्रवाई में जुटी रही.
बारामती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से पता चला था कि आंध्रप्रदेश से लाया गया गांजा बारामती मार्ग से होते हुए सातारा व सांगली जिलों में बेचने के लिए ले जाया जाने वाला है.इसके अनुसार पुलिस की दो टीमें गठित की गई.जोरदार बारिश के बीच पाटस व भिगवण रोड से आनेवाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी.तड़के तीन बजे के करीब पाटस से बारामती की दिशा में आ रहे एक टेम्पो को रोकने का इशारा किया गया.मगर टेम्पो नहीं रुका और तेज रफ्तार से आगे बढ़ गया.
इसके चलते पुलिस ने उस टेम्पो (एमएच 10 सीआर 4326) का पीछा करना शुरु किया.ब-हाणपुर फाटा के पास पुलिस की गाड़ी आगे लाकर खड़े कर टेम्पो को रोका गया.टेम्पो की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में गांजा पाया गया.इस टेम्पो में लदा 46 लाख रुपए का 312 किलो गांजा पुलिस ने जब्त कर लिया.इस मामले में उपरोक्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.उन्होंने पुलिस को बताया कि यह गांजा आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम से लाया गया था और वे उसे सातारा और सांगली जिलों में बेचने के लिए ले जा रहे थे.