दर्दनाक हादसा: रुसी हवाई हमले में 15 नागरिकों की हुई मौत !

वर्ल्ड डेस्क. सीरियाई शासन और रूसी हवाई हमलों में शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में 15 नागरिकों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी है।

वहीं 26 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैचलेट (Michelle Bachelet) ने कहा था कि बीते दस दिन में सीरिया में सरकारी हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इसमें 26 बच्चे शामिल हैं।

इदलिब और अलेप्पो के पड़ोसी प्रांतों के कुछ हिस्सों, हमा और लताकिया सीरिया के पूर्व अल-कायदा से जुड़े एक जिहादी समूह हयात तहरीर अल-शाम के नियंत्रण में हैं। सितंबर के ‘बफर जोन समझौते’ के तहत बड़े पैमाने पर सरकारी हमलों से इस क्षेत्र को संरक्षित किया जाना था, लेकिन पिछले तीन महीनों में यह क्षेत्र सीरियाई शासन और उसके रूसी सहयोगी की बढ़ती बमबारी का शिकार बन रहा है।

बतादें की सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के मुताबिक, इदलीब और हमा के अलग-अलग इलाकों में सीरियाई और रूसी विमानों ने लगभग 40 जगहों पर बमबारी की।

जहां सीरियाई सेना ने हमा और इदलिब के पास स्थित अलेप्पो में तोप और हेलीकॉप्टर से हमले किए, लेकिन जहां अभी भी विद्रोही मौजूद हैं। हवाई हमलों में इदलिब में ही कफर औद के बाहर एक अन्य बच्चे की मौत हो गई। यह विद्रोहियों और इस्लामिक समूहों के नियंत्रण वाला अंतिम क्षेत्र है।

दरअसल सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि अरिहा के इदलिब शहर में सीरियन हवाई हमलों का दो आवासीय इमारत निशाना बनीं। जहां इस हमले में मारे गए 15 नागरिकों में 7 बच्चे शामिल हैं जबकि 28 लोग भी घायल हुए। वहीं एक फोटोग्राफर ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों में एक छोटा लड़का भी था। उसका शव इमारत के मलबे में दबा मिला। उसका चेहरा खून से लथपथ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.