IIM लखनऊ के 481 छात्रों को 13 लाख से ज्यादा का पैकेज, ये कंपनियां हुईं शामिल

करियर डेस्क। भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) लखनऊ के 35 बैच के सभी 481 छात्रों प्लेसमेंट मिल गया है। इन्हें औसतन 13 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के ऑफर मिले हैं। वहीं, 50% छात्रों को 14 लाख से ज्यादा सालाना पैकेज पर काम करने का विकल्प मिला है। संस्थान की ओर से मंगलवार को यह आंकड़े साझा किए गए हैं। IIM प्रबंधन ने इसे बड़ी उपलब्धि बताई है।

प्रबंधन का दावा है कि प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 140 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हुई। सबसे ज्यादा सेल्स मार्केटिंग में 25% छात्र-छात्राओं को मौका मिला। वहीं, दूसरे नम्बर पर स्ट्रैटिक कंसल्टेंट सर्विसेज रही हैं। यहां 24% को काम करने का ऑफर मिला है।

प्लेसमेंट में यह कम्पनी हुई शामिल

एसेंचर, स्ट्रैटजी, आदित्य बिरला ग्रुप, एमेजन, एटी किअर्नी, एवेंडस कैपिटल, बेन एंड कंपनी, सिटी, डिओलाइट, डच बैंक, गोल्डमैन शैस, जेपी मॉगन चेज, द बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, उबर और उड़ान, एपेरल ग्रुप, बीम सेनटरी, कोका कोला बेवरेजेज, मल्टीपल्स एल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, ओला, पारागान पार्टनर्स, पॉयनियरिंग वेंचर्स कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुईं।

यह है क्षेत्रवार स्थिति

सेल्स मार्केटिंग : 25%
स्ट्रैटिक कंसल्टेंट: 24%
वित्तिय : 17%
ऑपरेशन आइटी: 17%
सामान्य प्रबंधन : 9%
ई कॉमस: 8%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.