एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नमो टीवी के लॉन्च पर जवाब मांगा है। दरअसल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित इस चैनल के लॉन्च को लेकर आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों पार्टियों ने सवाल उठाया था कि आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसे चैनल को क्यों लॉन्च होने दिया गया। नमो टीवी 31 मार्च को लॉन्च हुआ था। इसके लोगो (चिह्न) में प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा इस्तेमाल किया गया है। चैनल में मोदी की लाइव रैलियों के साथ उनके भाषण प्रसारित किए जाते हैं।