एंटरटेनमेंट डेस्क | Navpravah.com
6 मई, शुक्रवार को रीलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘यिन्स एंड यांग्स’ को बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है। 65-70 मिनट की सीरीज़ 3 एपिसोड में विभाजित है, ये मर्डर मिस्ट्री OTT प्लेटफॉर्म एम 2 एम पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध है।
सीरीज़ के लेखक-निर्देशक तरुण नीलकण्ठ ने ने बताया कि सीरीज़ ‘यिन्स एंड यांग्स’ मुंबई के पास महाराष्ट्र के एक ग्रामीण हिस्से में स्थापित एक काले और अबोल सांसारिक अवधारणा है जो ब्रह्मांड के सही और गलत, नैतिक और अनैतिक, सकारात्मक और नकारात्मक तत्वों को बताती है। सीरीज़ ‘यिन्स एंड यांग्स’ कुछ महीने पहले लेखक निर्देशक तरुण एस नीलकंठ के दिमाग में आया। तरुण एस नीलकंठ बचपन के दिनों से एक थिएटर कलाकार हैं, एक कलाकार जिसकी हमेशा निर्देशन में गहरी दिलचस्पी रही।
डार्क टोन में सेट, सिरीज़ यीन्स एंड यांग्स एक मर्डर मिस्ट्री-क्राइम थ्रिलर, एक मात्र लोकेशन की कहानी है, जिसे ग्रामीण महाराष्ट्र में एक ही स्थान पर शूट किया गया है। फिल्म की सह निर्मात्री सुनीता अय्यर ने बताया कि यह सीरीज़ पर्सनली मुझे बहुत पसंद है। और ऐसे में जब आम जनमानस का प्यार हमारी टीम को मिल रहा है तो ये और भी सुखद लग रहा है। तरुण की इस कहानी को हमारी पूरी टीम ने जिया है। हमें एम 2 एम की पूरी टीम का बढ़िया सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से हम क्रिएटिव लिबर्टी का पूरा लाभ ले पाए।
लेखक तरुण कहते हैं, “कहानी कितनी भी बेहतर हो लेकिन जब हमें प्रोडूसर्स का सही सहयोग मिलता है, तभी बढ़िया प्रोडक्ट तैयार हो सकता है। इस मामले में हम लकी रहे कि हमें हमेशा निर्माताओं का सहयोग मिला।