एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पिछले साल बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम ने अज़ान को गुंडागर्दी बताया था। अब सोनू निगम का अज़ान पर दिया गया बयान महंगा पड़ता नजर आ रहा है। दुबई और अबू धाबी में आयोजित होने वाले भारतीय गायक सोनू निगम के लाइव कॉन्सर्ट को वहां के मुसलमानों ने सोनू को इस्लाम विरोधी बताते हुए उनके कॉन्सर्ट का बहिष्कार करने की अपील की है।
सोनू निगम को आगामी 12 जनवरी को दुबई के ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में परफॉरमेंस करना है। इस परफॉरमेंस के बाद सोनू को क़तर के दोहा एग्जीबिशन व कन्वेक्शन हॉल में भी परफॉरमेंस करना है। बता दें कि इस कॉन्सर्ट के लिए वहां के मुस्लमान सोशल मीडिया पर गायक सोनू निगम के खिलाफ मुहीम चला रहे हैं। उनका कहना है कि सोनू इस्लाम विरोधी है और उनको अजान से नफरत है। इस वजह से उनके कार्यक्रम का मुसलमानों को वहिष्कार करना चाहिए और उन्हें दुबई का वीजा नहीं देना चाहिए।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष सोनू निगम ने अप्रैल 2017 में अजान को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं एक मुस्लमान नहीं हूँ, फिर भी मुझे सुबह-सुबह अजान की आवाज से जगना पड़ता है। इस ट्वीट के बाद सोनू निगम का मुस्लिम संगठनों द्वारा देश भर में विरोध हुआ था। मामला इतना बढ़ गया था कि सोनू निगम को अपना ट्विटर अकाउंट बंद करना पड़ा था।