करण जोहर के समर्थन में उतरे राम गोपाल वर्मा, कहा, “ज़रूरी है नेपोटिज़्म”

अमित द्विवेदी | नवप्रवाह डॉट कॉम

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद पूरे देश में फिल्म इंडस्ट्री के दोहरेपन का मुद्दा ज्वलंत हो गया है। हर तरफ सिर्फ सिनेमा के फीके रंग पर बात हो रही है। सोशल मीडिया पर ‘परिवारवाद’ जैसे मुद्दे पर ज़ोरों से बहसबाज़ी चल रही है। इसी मसले पर अब नया बयान सामने आया है, विवादित फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का।

रामगोपाल वर्मा अपने बयान के ज़रिए फिल्म निर्माता करण जोहर का पक्ष लेते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग भी फिल्मों में परिवारवाद पर बहस कर रहे हैं, दरअसल वे इंडस्ट्री की समझ नहीं रखते। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि सुशांत की आत्महत्या के लिए करण जोहर को ज़िम्मेदार मानना बिल्कुल गलत है।

राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, “12 साल इंडस्ट्री में बिताने और इतना नाम और पैसा हासिल करने के बाद, अगर सुशांत अपनी जान ले लेते हैं, क्योंकि उन्हें बाहरी जैसा महसूस कराया जाता है, तो फिर उन 100 एक्टर्स के सुसाइड को भी ठीक ठहराया जा सकता है जो सुशांत के आसपास भी नहीं पहुंच पाए।”

राम गोपाल वर्मा अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं कि अगर ये मान भी लें कि करण को सुशांत नहीं पसंद थे, तो ये उनकी पसंद है। हर फिल्म मेकर के अपने पसंदीदा कलाकार होते हैं, जिनके साथ वे काम करना चाहते हैं। वर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने नेपोटिज़्म के मामले को सही ठहराते हुए कहा कि इसके बगैर (नेपोटिज़्म के) तो परिवार ही बिखर जाएगा।

राम गोपाल वर्मा ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए इस संबंध में एक उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा, “नेपोटिज्म के बिना समाज बिखर जाएगा, क्योंकि परिवार से प्यार ही समाज का आधार है। जैसे आप दूसरे की पत्नी से ज्यादा प्यार नहीं कर सकते और आप दूसरों के बच्चों से भी अपने बच्चों से ज्यादा प्यार नहीं कर सकते।” हालांकि इस मामले को लेकर लोग राम गोपाल वर्मा की खिंचाई भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.