न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
पूर्वी लद्दाख़ के गलवान घाटी में भारतीय जवानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक कर कड़ी प्रतिक्रिया दी। भारत ने स्पष्ट कर दिया कि देश की संप्रभुता से हुए खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चीन से हुए झड़प के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जवान मारते-मारते शहीद हुए हैं। देश उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगा। उन्होंने कहा कि “मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता। भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है।”
इस मामले में भारत के रूख को देखते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस मामले में स्पष्ट कह रहे हैं कि हम ज़्यादा झड़प नहीं चाहते। ग़ौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख़ में भारत-चीन के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हो गए, जबकि भारतीय जवानों ने लगभग ४६ चीनी सैनिकों को हताहत कर दिया।