300 कट्स के बाद रिलीज होगी ‘पद्मावत’

पद्मावत विवाद

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

भले ही ‘पद्मावत’ फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, लेकिन इसपर उठा विवाद और इसकी परेशानियां ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सिर्फ 5 बदलाव करने के बाद रिलीज करने की अनुमती दी थी, लेकिन यह 5 बदलाव करने पर पूरी फिल्‍म में 300 से ज्‍यादा कट करने पड़ सकते हैं। यानी सेंसर बोर्ड के इन 5 कट्स से पूरी फिल्‍म ही बदल सकती है। 

एक निजी अखबार की खबर के अनुसार इस फिल्म में जहां भी मेवाड़, दिल्ली और चितौड़ का जिक्र है, उसे भी पूरी तरह हटाया जाएगा। ऐसे में जब यह फिल्म दर्शकों के समक्ष होगी, तो वह फिल्म में किस जगह की बात हो रही है, यह पहचान नहीं सकेंगे। अब ‘पद्मावत’ नाम की इस फिल्‍म में आपको न तो रानी पद्मावती मिलेगी और न ही अलाउद्दीन खिलजी। सेंसर बोर्ड के द्वारा बताए गए इन 5 कट्स को लागू करने के लिए फिल्म को दोबारा एडिट करने में एडिटर्स ने रात-दिन एक कर रखा है। 

बता दें कि सेंसर बोर्ड ने भले ही संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म को हरी झंडी दिखा दी हो, लेकिन नाम बदलने के बाद भी इस फिल्म के साथ जुड़ा विवाद ख़त्म नहीं हो रहा है। शुरुआत से ही इस फिल्म का विरोध करणी सेना कर रही थी, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फिल्म को प्रदर्शित किया गया तो वह पूरे देश में धरने-प्रदर्शन करेगी।

इतना ही नहीं करणी सेना ने फिल्म में लगे पैसे की भी जांच कराने की मांग की है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की भूमिका अदा की है। बता दें कि ‘पद्मावत’ पहले 1 दिसम्बर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी, जो कुछ समूहों के विरोध की वजह से टाल दी गई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.