ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
टोटल धमाल से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस निहारिका रायजादा का मानना हैं की अब ऑफ बीट सिनेमा को कमर्शियल सक्सेस मिलने लगी हैं.
मुंबई में जागरण फिल्म फेस्टिवल का 9वा संस्करण की क्लोजिंग नाईट बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. जहाँ बॉलीवुड जगत के जानेमाने चहरे, जैसे अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, एक्टर विनीत कुमार सिंह, स्वरा भास्कर, वरुण धवन, पूजा भट्ट, निहारिका रायजादा और बहुत सारे लोग नजर आये.
हमने निहारिका से पूछा की बॉलीवुड में डायरेक्टर इन दिनों अलग और कंटेंट बेस्ड फिल्मे बनाने लगे क्योंकि ऑडियंस की पसंद बदल रही हैं. इस पर एक्ट्रेस बोली, “फिल्ममेकर्स अपना बेस्ट कर रहे हैं. देखो बॉक्स-ऑफिस तो यही बता रहे ही ऑडियंस अलग तरह के सिनेमा के तैयार हैं और उसे पसंद भी कर रहे हैं. लोगो को स्त्री, मुल्क जैसे फिल्मे पसंद आ रही हैं. मैंने भी इस साल जागरण फिल्म फेस्टिवल में कुछ फिल्मे देखि हैं, और सच मनाये बहुत ही अच्छी फिल्मे बन रही हैं. ऑफ बीट को अब कमर्शियल सक्सेस मिलने लगी हैं, जो वो डीजर्व भी करती हैं”
अपनी डेब्यू फिल्म टोटल धमाल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोली, “आप मेरी फिल्म से निराश नहीं होगे. यह एक मसाला, कॉमेडी और एंटरटेनिंग फिल्म हैं. यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही खास रही हैं, क्योंकि यह अब तक का मेरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट हैं. यह फिल्म दिसम्बर में रिलीज़ होगी”
इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म “टोटल धमाल” से निहारिका डेब्यू कर रही हैं, इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित नेने, अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और बहुत सारे कलाकार काम कर रहे हैं.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज इस फिल्म प्रेजेंट कर रहे हैं, इसे अजय देवगन फिल्म्स, अशोक ठकेरिया, मार्कंड अधिकारी, आनंद पंडित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज मिल कर प्रोडूस कर रहे हैं. फिल्म दिसम्बर में रिलीज़ होगी.