सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए बीएसपी से झटका मिल गया था, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी अब समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है।
राज्य में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ ने अब सपा के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं, उन्होंने कहा, मैंने कुछ दिन पहले अखिलेश यादव से बात की थी, हम उनके साथ इस विषय में चर्चा कर रहे हैं।
हालांकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, गठबंधन बनाने और उसे कामयाबी के साथ चलाने के लिए कांग्रेस पार्टी को दरियादिली दिखानी होगी।
इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस से गठबंधन की संभावनाओं को यह कहते हुए खत्म कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी को अहंकार हो गया है कि वह अकेले लड़कर चुनाव जीत सकती है और कहा था कि, कांग्रेस बीएसपी को खत्म करना चाहती है।
कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी वोटों का बंटवारा रोकना चाहती है, लेकिन बीएसपी ऐसी सीटें मांग रही थी, जो वो नहीं जीत सकती है, ऐसे में गठबंधन का मूल मकसद ही खत्म हो जाता है।