सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का देश भर में जमकर विरोध हो रहा है। पहले फिल्म 1 दिसंबर को रीलीज होने वाली थी। विरोध के कारण रिलीज रोक दी गयी थी, फिर सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 25 जनवरी को रिलीज करने की अनुमति दे दी है।
अब इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के एक्टर नाना पाटेकर ने अपनी राय रखी है। नाना पाटेकर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहाँ पर पद्मावत पर मीडिया के सवालों का जवाब देते नाना पाटेकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि जब उनसे पूछा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर हरी झंडी दे दी है, फिर भी विरोध हो रहा है। क्या किसी ऐतिहासिक फिल्म को आज के समय में बनाना मुश्किल है? जवाब में नाना पाटेकर ने कहा, ‘कोई भी चीज मुश्किल नहीं है। जब मूवी को सेंसर से ग्रीन सिग्नल मिल गया, तो वो रिलीज होगी। हालांकि सही विषय पर फिल्म बनाएं, आप गलत फिल्म बनाएंगे तो लोग रिएक्ट जरूर करेंगे।’
एक सवाल के जवाब मे नाना पाटेकर ने कहा कि विरोध गलत है, लेकिन इतिहास से छेड़खानी करेंगे, तो उससे जुड़े लोगों को बुरा लगना स्वाभाविक है। फिल्म बनाते वक्त मेकर्स की जिम्मेदारी होती है कि किसी को ठेस नहीं पहुंचे।
नाना पाटेकर ने कहा, ‘फिल्म रिलीज होने दो, आपको पता चल जाएगा कि वो अच्छी है या बकवास है। कानून से बड़ा कोई नहीं, आज भी कानून है, कल भी कानून ही सबसे बड़ा रहेगा।’ वैसे भी जरूरी है, इस बात को याद रखना कि आप फिल्म क्या सोचकर बना रहे हैं, इसलिए फिल्म को सोच समझकर बनाना चाहिए।