फिल्म ‘राजी’ में एक बार फिर एक दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं आलिया भट्ट और पहली बार उनके ऑपोज़िट नज़र आ रहे हैं विकी कौशल। यह फिल्म साल 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध से ठीक पहले की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया एक जासूस के किरदार में हैं। इस विषय पर आलिया ने नवप्रवाह.कॉम से कुछ चटपटी बातें शेयर की। प्रस्तुत है अलिया से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-
इस फिल्म के लिए आप ही पहली पसंद थी?
आलिया: बिल्कुल, पहली पसंद मैं ही थी। मेघना को लगा ‘मैं इस किरदार में बिल्कुल फिट हूँ और उनको इस फिल्म के लिए एक 20 साल की लड़की चाहिए थी, जो कश्मीर से है और काफी नाजुक है। जो भी उसकी जिंदगी में होता है, उसके बाद भी उसमें नजाकत है और शायद ये उनको मेरे में ये सब दिखा, इसलिए शायद पहली चॉइस थी।
राज़ी फिल्म आप के लिए कितना चैलेंजिंग था?
आलिया: मैं एक बीवी का रोल कर रही हूँ और एक जासूस का भी, मुझे दोनों किरदार में बैलेंस रखना था, जिससे सब कुछ स्वाभाविक लगे, यही बड़ा चैलेंज था।
अपनी फिल्म्स में कौन से किरदार आपको चैलेंजिंग लगे?
आलिया: सभी करदार चैलेंजिंग होते हैं। पहले राज़ी फिर कलंक दोनों चल्लेंजिंग थे।
अपनी माँ की क्या खूबियां हैं आप में?
आलिया: सभी, जैसे की शॉट के बाद हम दोनों नार्मल होते हैं। काम को सीरियसली करते हैं, पर खुद सीरियस नहीं होते।
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर मुद्दा चल रहा है, आप का क्या मानना है?
अलिया: अब यह टॉपिक फिर से वापस आ गया है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री के लिए नकरात्मक सोच बनती है। मैं यह नहीं कहती कि नहीं होता है। बहुत सी लडकियां और लडकों के साथ भी इस तरह की बातें होती है और उनका शोषण भी होता है, पर कास्टिंग काउच होते हैं, यह विवाद का विषय है। मेरे साथ कभी कुछ ऐसा नहीं हुआ। पर मैं यही कहना चाहूंगी कि अगर ऐसा किसी के साथ होता है, तो उसे तुरंत अपनी फॅमिली के पास जाना चाहिए और पुलिस में भी रिपोर्ट करनी चाहिए।
-कोमल झा