मशहूर मलयालम एक्टर कलासला बाबू का निधन

कलासला बाबू का निधन
मलयालम एक्टर कलासला बाबू
एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
टीवी व मलयालम फिल्म कलाकार कलासला बाबू का सोमवार को महज़ 68 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों  ने दी है ।
अभिनेता क़रीब150 फ़िल्मों का हिस्सा बने, जिनमें से अधिकांश में उन्होंने छोटे क़िरदार  निभाए। इसके अलावा वह एक बेहद लोकप्रिय रंगमंच के कलाकार भी थे। जिन्होंने 1970 के दशक के मध्य में अपना नाट्य समूह शुरू किया। साल की शुरुआत से ही बाबू की तबीयत ठीक नहीं रह रही थी। उन्होंने रविवार मध्यरात्रि में केरल के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
कथकली के दिग्गज कलाकार कलामंडलम कृष्णन नायर और मोहिनीअट्टम के कलाकार कलामंडलम कल्यानिकुट्टी अम्मा के घर जन्मे बाबू स्वभाविक रूप से एक प्रतिभाशाली कलाकार थे। बाबू ने 1970 के दशक की शुरुआत में स्नातक करने के फौरन बाद ही अपना अभिनय करियर शुरू कर दिया और उसके बाद से वह रंगमंच, फिल्मों, धारावाहिकों में अपनी मोज़ूदगी दर्ज कराते रहे। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं, दोनों विदेश में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.