पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 1921 की एक्ट्रेस ज़रीन खान एक घोस्ट विस्परर का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम रोज़ है और वह रूहों से बात कर सकती है, उनके मैसेज दूसरों को पंहुचा सकते है। ज़रीन ने नवप्रवाह से एक खास बातचीत में बताया कि वह हॉरर फिल्म्स से बहुत डरती हैं, यही वजह है कि यह फिल्म उनके लिए चुनौती जैसी थी।
फिल्म अक्सर-2 पर हुए विवाद के बारे में ज़रीन ने अपनी पक्ष स्पष्ट किया, ज़रीन ने कहा कि वह एक सिंपल बैकग्राउंड से आती हैं। उन्हें अपना जीवन बिल्कुल सिंपल तरीके से जीना पसंद है, जहां किसी प्रकार का विवाद न हो और न ही वह किसी भी ड्रामें में शामिल होना पसंद करतीं हैं। उनके अनुसार, वह पूरी फिल्म मेकिंग के दौरान सबकुछ बर्दाश्त कर रही थी, क्योंकि यह उनकी भी फिल्म थी, वह नहीं चाहती थी कि वह जिन लोगों के साथ काम कर रहीं हैं, वह उनकी बुराई करें, लेकिन फिल्म रिलीज होने के समय जब मेरे प्रोफ्नालिज्म पर उंगलियाँ उठाई गई, तो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ और मैंने लोगों के सामने इस पर खुलकर बोलने का फैसला किया।
वह आगे कहती हैं कि मैं एक ऐसे व्यक्तित्व वाली लड़की हूँ, जो गलत चीज़ों को बर्दाश्त नहीं कर सकती। मैं किसी फिल्मी बैगराउंड से नहीं आती, जिसका कोई गॉडफादर है या पिता है या बॉयफ्रेंड है। ऐसे में लोग इंडस्ट्री में आपको सपोर्ट नहीं करते और अक्सर-2 के विवाद में मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिला, जिसके खिलाफ मुझे खुद उठकर बोलना पड़ा।
आगे ज़रीन कहती हैं कि मैं नहीं चाहती थी कि ऐसा किसी भी नइ एक्ट्रेस के साथ हो। यह सब उन्हें इसलिए बर्दाश्त करना पड़े कि विरोध करने पर उन्हें कोई काम नहीं मिलेगा। मै नहीं जानती कि अचानक क्या हुआ और किस कारण अक्सर-2 में नए इनपुट्स डाले गए, जबकि फिल्म साइन करते वक्त मुझसे बिल्कुल इस बात की चर्चा नहीं की गई थी कि यह एक बोल्ड फिल्म भी होगी, जिसमें मुझे बोल्ड सीन्स करने होंगे।
बता दें कि दिसंबर 2017 में रिलीज़ हुई अक्सर 2 में ज़रीन ने फिल्म मेकर्स पर उनसे जबरदस्ती इंटिमेट सीन्स करवाने का आरोप लगाया था, जबकि मेकर्स ने बताया कि तय शेड्यूल के बावजूद जरीन खान ने न तो प्रेस कॉन्फ्रेंस की और न ही स्पांसर्स के साथ मीटिंग की। उन्होंने आरोप लगाया था कि जरीन खान के अपने कमिटमेंट्स पूरा नहीं करने के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ये फिल्म 2006 में बने अक्सर का दूसरा भाग थी। इस फिल्म में गौतम रोड़े, अभिनव शुक्ल, ज़रीन खान और मोहित मदान मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म को बनाने की शुरुआत जुलाई 2016 में शुरू हुई थी।