एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अक्षय कुमार की आने वाली पीरियड फिल्म ‘केसरी’ का सेट पिछले महीने ही जलकर राख हो गया था। फ़िल्म में एक पटाखों का सीन शूट किया जाना था। जिसकी शूटिंग के दौरान अचानक से सेट पर आग लग गई और पूरा सेट चल गया। ख़बरों की मानें तो आगजनी की उस घटना में किसी जान की हानि नहीं हुई लेकिन निर्माताओं का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इस हादसे के दौरान शूटिंग के लिए प्रयोग होने वाले कई महंगे उपकरण जल गए।
अक्षय कुमार की इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। जिसने शूटिंग से पहले इन्श्योरेंस पॉलिसी ले रखी थी। सूत्रों की माने तो इंश्योरेंस कंपनी ने सेट पर जाकर पूरे नुकसान की एक रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक़ शूटिंग खुली जगह पर चल रही थी इसलिए आग तेजी से फैल गई।
पूरे नुकसान की लागत तक़रीबन 8 करोड़ बताई जा रही है। सेट पर आग लगने से हुए नुक़सान की इंश्योरेंस कंपनी ने रिपोर्ट तैयार कर लिया है। जल्द फ़िल्म की प्रोडक्शन हाउस को इसका क्लेम मिल जाएगा।
आपको बता दें कि ‘केसरी’ की टीम को उस सेट पर 10 दिन का शूट और करना था। जो कि आग लग जाने के कारण अभी रुका हुआ है। फ़िल्म के निर्माता सोच रहे हैं कि आगे की शूटिंग कैसे की जायेगी ?
अक्षय कुमार की इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी मुख्य किरदार निभाती दिखेंगी। करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म 22 मार्च 2019 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।