एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
निर्माता फिरोज़ नाडियाडवाला ने इरोज़ इंटरनेश्नल पर आरोप लगाते हुए पब्लिक नोटिस जारी किया है कि इरोज के पास वेलकम बैक, हेरा फेरी 2 और आवारा पागल दीवाना 2 की कोई राइट्स नहीं है। कुछ ही दिनों पहले इन फिल्मों की खबरें सुखियो बटोरी थी। फिरोज नाडियावाला ने साफ़ तौर पर लिखा है कि इरोज़ ने वेलकम बैक की राइट्स की अनाधिकारिक तौर पर बेची है। खैर, इस नोटिस के बाद एक बात साफ है कि अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 और आवारा पागल दीवाना सीक्वल फिलहाल फ्लोर पर नहीं आएगी।
हेरा फेरी 3 की बात करें तो फिल्म के सामने कई तरह की मुश्किलें सामने आ रही हैं। पहले फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर कंफ्यूजन रहा। कभी अभिषेक बच्चन तो कभी अक्षय कुमार का नाम जोड़ा जा रहा है, जबकि निर्माता की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है।लेकिन कुछ दिनों पहले डाइरेक्ट इंद्र कुमार ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि हेरा फेरी 3 का निर्देशन वो करेंगे और फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ही होंगे। लेकिन लगता है कि अभी फिल्म फाइनल नहीं है।
वही जब परेश रावल से हेरा फेरी 3 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे कहा कि मुझे अभी तक इस फिल्म के लिए अप्रोच भी नहीं किया गया है। परेश रावल ने कहा, मुझे भी लगता है कि इसका सीक्वल बनना चाहिए। ये एक खूबसूरत फिल्म थी। मगर उन्हें फिल्म के तीनों मुख्य किरदारों में कुछ ग्रोथ करनी पड़ेगी। वरना उसी तरह का घिसा-पिटा रोल करने में क्या मजा।
अफवाहों की मानें तो बागी 2 के बाद निर्देशक अहमद खान को हेरा फेरी 3 का निर्देशन करने के लिए भी अप्रोच किया जा रहा था। लेकिन बात नहीं बनी.. और भी यह जिम्मा इंद्र कुमार के हाथों में गया। हेरा फेरी 3 अगले साल यानि की 2019 में फ्लोर पर जाने वाली है, जबकि 2019 के अंत तक फिल्म रिलीज हो सकती है। फिल्म के प्री- प्रोडक्शन की तैयारी शुरु हो चुकी है और जल्द ही रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस के नाम भी सामने आएंगे।