मुंबई: ऊबर कैब शेयरिंग में एक महिला ने दूसरी महिला पत्रकार से की हाथापाई

हाथापाई
महिला ने दूसरी महिला पत्रकार से की हाथापाई

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

मुंबई की एक पत्रकार उश्नोता पॉल के लिए सोमवार को ऊबर कैब में शेयरिंग करना महंगा पड़ गया। उनके साथ यात्रा कर रही दूसरी महिला ने पहले तो ड्राइवर से बदतमीजी की, जब उश्नोता ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनको भी गाली दी। इसके अलावा उश्नोता ने आरोप लगाया है कि महिला ने उनके चेहर पर नाखून से हमला कर दिया और उनके बाल भी नोचे।

पत्रकार उष्नोता पॉल ने कहा कि जब उसने मामले में हस्तक्षेप का प्रयास किया तो उसे रंगरूप को लेकर रंगभेदी टिप्पणी की गयी और कार में उसके साथ मारपीट की गयी। पत्रकार ने कहा कि महिला ने उसके बाल खींचे और उसके चेहरे को नोंच लिया। महिला पत्रकार ने जिस महिला पर मारपीट का आरोप लगाया है वह अभी तक सामने नहीं आई हैं और न ही कोई बयान दिया है।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उबर कंपनी ने आरोपी महिला से जुड़ी जानकारी भी उनसे साझा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में लोअर परेल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा, ”उबर ने कस्टमर पॉलिसी का हवाला देते हुए पुलिस को मारपीट करने वाली महिला की जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

इस मामले में जवाब देते हुए ऊबर प्रवक्ता ने कहा, ‘जो कुछ भी आज बताया गया वह बहुत ही अपसेट करने वाला है और यह पूरी तरह से हमारे समाज के खिलाफ है। दूसरी पैसेंजर को ऐप से बैन कर दिया गया है। हमने कानूनी संस्थाओं से इस बारे में भी जानकारी ली है कि अगर इस मामले में कुछ कार्यवाही की जा सकती है। हम इस मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.