एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मुंबई की एक पत्रकार उश्नोता पॉल के लिए सोमवार को ऊबर कैब में शेयरिंग करना महंगा पड़ गया। उनके साथ यात्रा कर रही दूसरी महिला ने पहले तो ड्राइवर से बदतमीजी की, जब उश्नोता ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनको भी गाली दी। इसके अलावा उश्नोता ने आरोप लगाया है कि महिला ने उनके चेहर पर नाखून से हमला कर दिया और उनके बाल भी नोचे।
.@MumbaiPolice said a lot of women do not file official complaints even though they face harassment, but I am not going to back down. This wasn't my fault. We, as women, should defend ourselves and stand up for what is right.
— Ushnota Paul (@journojuno) June 25, 2018
पत्रकार उष्नोता पॉल ने कहा कि जब उसने मामले में हस्तक्षेप का प्रयास किया तो उसे रंगरूप को लेकर रंगभेदी टिप्पणी की गयी और कार में उसके साथ मारपीट की गयी। पत्रकार ने कहा कि महिला ने उसके बाल खींचे और उसके चेहरे को नोंच लिया। महिला पत्रकार ने जिस महिला पर मारपीट का आरोप लगाया है वह अभी तक सामने नहीं आई हैं और न ही कोई बयान दिया है।
Hi @Uber_Support , I had the worst experience today morning. Was Uber pooling with a woman who was hostile from the very start. She started yelling at the driver saying she’s paying the “most” & still she’s getting dropped last. When I tried to intervene I was verbally abused. pic.twitter.com/4uHLUii3X7
— Ushnota Paul (@journojuno) June 25, 2018
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उबर कंपनी ने आरोपी महिला से जुड़ी जानकारी भी उनसे साझा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में लोअर परेल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा, ”उबर ने कस्टमर पॉलिसी का हवाला देते हुए पुलिस को मारपीट करने वाली महिला की जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
Hi @Uber_Support , I had the worst experience today morning. Was Uber pooling with a woman who was hostile from the very start. She started yelling at the driver saying she’s paying the “most” & still she’s getting dropped last. When I tried to intervene I was verbally abused. pic.twitter.com/4uHLUii3X7
— Ushnota Paul (@journojuno) June 25, 2018
इस मामले में जवाब देते हुए ऊबर प्रवक्ता ने कहा, ‘जो कुछ भी आज बताया गया वह बहुत ही अपसेट करने वाला है और यह पूरी तरह से हमारे समाज के खिलाफ है। दूसरी पैसेंजर को ऐप से बैन कर दिया गया है। हमने कानूनी संस्थाओं से इस बारे में भी जानकारी ली है कि अगर इस मामले में कुछ कार्यवाही की जा सकती है। हम इस मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
Hey Ushnota, thank you for taking the time to speak with us. As discussed, we’ve reached out to law enforcement authorities to offer any information that could be helpful in their proceedings. We will keep you updated via the in app help section.
— Uber India Support (@UberINSupport) June 25, 2018