शैतानी राक्षस दुनिया में आतंक मचाने के लिए आ गया है। जी हां शैतान बने अक्षय कुमार दुनिया पर अपना राज़ जमाने के लिए रोबोट 2.0 के टीज़र के साथ हाज़िर है जो साल 2010 में आई फिल्म ‘रोबोट’ का दूसरा पार्ट है। फैंन्स का इंतज़ार फाइनली ख़तम हुआ।
कुल 1 मिनट 31 सेकेंड के दिखाए गए ट्रेलर में शहर भर में मौजूद लोगों के पास मोबाइल फोन को विलेन अपने पास चुंबकीय ताकत से खींच लेता है। इसके बाद चील के रूप में पूरे शहर में आतंक मचा देता है। हालांकि पावरफुल विलेन से लड़ने के लिए ‘रोबोट’ फिल्म की ही तरह सुपर पॉवर का यूज करने के लिए साइंटिस्ट डॉक्टर वसीगरन बने रजनीकांत ‘चिट्टी’ को बुलाते हैं। देखना यह होगा कि लोगों के पास से मोबाइल फोन के गायब होने की क्या वजह हो सकती है।
पिछली फिल्म की तरह इस बार भी फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। आज से इस फिल्म के टीजर का 3डी वर्जन थिअटर्स में दिखाया जाएगा। यह फिल्म 500 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनकर तैयार हुई है। इसे बनने में 2 साल से ज्यादा का समय लगा है। फिल्म का डायरेक्शन शंकर ने किया है और इसमें रजनी और अक्षय के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म आगामी 29 नवंबर 2018 को रिलीज होगी।