आमिर खान की ‘दंगल’ ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर खूब खलबली मचाई थी और अब उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भी चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब आमिर की फिल्म की कामयाबी को देखते हुए सलमान खान का भी मन ललचा गया है और वे भी चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं।
इसी क्रम में ‘बजरंगी भाईजान’ ‘लिट्ल लोलिता मंकी गॉड अंकल’ के नाम से 2 मार्च को चीन में रिलीज होने जा रही है। ‘बजरंगी भाईजान’ ने भारत में 320.34 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। आमिर खान का चीन में क्रेज देखते बन रहा है, क्योंकि चीन में उनकी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने पहले ही वीकेंड में 174.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में सलमान खान खुद को चीन जाने से कैसे रोक सकते हैं।
बता दें कि ‘बजरंगी भाईजान’ को 2 मार्च को चाइनीज लैंटर्न फेस्टिवल के मौके पर रिलीज किया जाएगा। चीन में रिलीज होने वाली ये सलमान खान की पहली फिल्म होगी। इसे 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।वैसे भी अब चीन फिल्मों के मामले में अमेरिका से बड़ा बाजार बन चुका है। चीन में जहां 41,000 स्क्रीन्स हैं, वहीं अमेरिका में ये आंकड़ा 40,579 स्क्रीन्स का है। इसलिए अब चीन इंटरनेशनल फिल्मों के लिए बड़े बाजार के तौर पर सामने आया है।