ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया लेकिन ट्रेलर आमिर की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और फैंस ने इसे ट्रोल कर दिया। हालांकि बाद में गलती से सबक लेते हुए आमिर ने फिल्म के वीएफएक्स पर दोबारा काम करने की सलाह दी।
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भारत में लगभग 5000 स्क्रीन पर रिलीज की जा रही है। 4500-4600 स्क्रीन हिंदी के लिए और बाकी तमिल- तेलुगु के लिए। जबकि ओवरसीज में भी यह सबसे बड़े स्तर पर रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड बनने की तैयारी में है। यशराज बैनर ओवरसीज में फिल्म को अच्छे खासे स्क्रीन पर रिलीज करने वाली है।
फिल्म को यशराज बैनर 3डी और आईमैक्स में भी रिलीज करेगा। यशराज बैनर की यह फिल्म भारी भरकम बजट पर तैयार हो रही है। अपने लोकेशन और वीएफएक्स की वजह से फिल्म का बजट 210 करोड़ का बन चुका है। अब 210 करोड़ के भारी बजट से तैयार हुई फिल्म की कमाई कितनी होती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
विजय कृष्णा आचर्या की यह फिल्म काफी बड़े स्तर पर शूट की गई है। लिहाजा, फिल्म से सभी को उम्मीदें भी ज्यादा है। इसमें आमिर और कटरीना दूसरी बार साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों को ‘धूम 3’ में देखा गया था। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगे।