मुंबई।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया कि सुर्खिया में आना कोई नई बात नहीं है। अपने भाषणों और इंटरव्यूज के दौरान कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसके कारण से उन्हें सोशल-मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ता है। कुछ समय पहले एक टीवी चैनल को दिये गये इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एयर स्ट्राइक’ के दौरान बादल और रडार को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसके बाद सोशल-मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ था। लोकसभा 2019 के चुनाव में नॉर्थ मुंबई से कांग्रेस की उम्मीदवार और मशहूर फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने प्रधानमंत्री मोदी के इसी रडार वाले बयान पर चुटकी लेते हुये एक ट्वीट किया है।
एक्ट्रेस उर्मिला ने सोशल-मीडिया पर अपने डॉगी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे खुले वातावरण में बेहद कूल अंदाज में बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- “बिना बादल के साफ आसमान के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूँ। इससे मेरे पालतू कुत्ते रोमिओ के कान तक रडार के स्पष्ट सिग्नल पहुंच रहे हैं।” इसके आगे उन्होंने फनी इमोजी भी साथ में पोस्ट किया है।
Thank God for the clear sky and no clouds so that my pet Romeo’s ears can get the clear RADAR signals 🤣 pic.twitter.com/lbgtmIo59L
— Urmila Matondkar (@OfficialUrmila) May 13, 2019
पीएम मोदी द्वारा दिये गये इंटरव्यू में बादल और रडार से जुड़े बयान ने सोशल-मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हालांकि, जब बहुत ज्यादा किरकिरी हुई तो बाद में बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से उस ट्वीट हटा लिया था। बालाकोट एयरस्ट्राइक पर पीएम मोदी ने कहा था- “एयर स्ट्राइक के दिन मौसम ठीक नहीं था। उस दिन विशेषज्ञों का मानना था कि स्ट्राइक दूसरे दिन की जाये। लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि वास्तव में बादल हमारी मदद करेंगे और हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजरों में नहीं आयेंगे।”
In 1988, even in the developed west, email was available to a few academics and scientists but Modi somehow used it in 1988 in India before it was officially introduced to the rest of us in 1995. 😳 https://t.co/cq3nhRLEQJ
— Rupa Subramanya (@rupasubramanya) May 12, 2019