वरिष्ठ हिंदी सेवी तथा कविता प्रेमी माणिकलाल मूलचंद जी शाह की अध्यक्षता में विराट कवि सम्मेलन संपन्न

कवि सम्मेलन

मुंबई: शनिवार, दिनांक २२ सितंबर, २०१८ को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी मानस मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं मैनेजिंग ट्रस्टी, हिंदी सेवी तथा हिंदी कविता प्रेमी माणिकलाल मूलचंद जी शाह की अध्यक्षता में श्री तुलसी हिंदी माध्यमिक विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज के सभागार में विराट हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कवि युगराज जैन, सुप्रसिद्ध कवि एवं शायर देवमणि पांडेय, विश्व प्रसिद्ध कवयित्री एवं शायरा प्रज्ञा विकास, नवयुवा कवि एवं मंच संचालक डॉ. प्रमोद पांडेय, कवि जे.पी. सिंह, डॉ. उमेश शुक्ला तथा गीतकार आलोक कुमार आदि उपस्थित थे। उपस्थित सभी कवियों ने अपनी कविताओं के द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में कई विद्यालय तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रधानाचार्य, मीडिया की तरफ से बालगोविंद तिवारी, उदयराज तथा भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मानिक लाल मूलचंद जी शाह का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव तिवारी ने किया। इसके बाद तुलसी मानस मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोषाध्यक्ष एवं ट्रस्टी माणिकलाल मूलचंद जी शाह ने सभी कवियों तथा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। माणिकलाल मूलचंद जी शाह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आज हिंदी के प्रचार-प्रसार को देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की अत्यंत आवश्यकता है।

अंत में प्राचार्य संजीव तिवारी ने इस विराट कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी कवियों, अतिथियों, अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं तथा अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस भव्य विराट कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. प्रमोद पांडेय ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन नम्रता मिश्रा व ऊषा रानी सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.