एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
CBSE ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
सबसे ज्यादा तिरुअनंतपुरम के 97.32 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है, चेन्नई के 93.87 प्रतिशत छात्र और दिल्ली में 89 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
सीबीएसई की तरफ से 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की गई थी, इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा में 28 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, इनमें से 10वीं में 16.38 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वहीं 12वीं में 11.86 लाख छात्र सम्मलित हुए थे।
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं,
-यहां पर आपको सीबीएसई क्लास 12th रिजल्ट 2018 का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर अपने एडमिट कार्ड की डिटेल फिल कर सब्मिट पर क्लिक करें, यहां आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
इसके अलावा सीबीएसई की कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम माइक्रोसॉफ्ट के एसएमएस आर्गेनाइजर एप के माध्यम से चेक किया जा सकता है, इसमें आप ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्र को रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।