एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएम मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरा देश आईआईटी छात्रों से प्रेरणा लेता है और विदेश में भी हमारे छात्र कामयाब हैं।
छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए पीेएम मोदी ने ये भी कहा कि असली चुनौती बाहर आपका इंतजार कर रही है। पीएम ने कहा, आज इस अवसर पर सबसे पहले मैं डिग्री पाने वाले देश-विदेश के विद्यार्थियों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, आज जो डिग्री आपको मिली है, ये आपकी निष्ठा और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। याद रखिए कि ये सिर्फ एक पड़ाव भर है, आपने आज तक जो हासिल किया है, उसे पाने जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने स्टार्ट-अप योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि, स्टार्ट अप की जिस क्रांति की तरफ देश आगे बढ़ रहा है, उसका एक बहुत बड़ा माध्यम हमारे आईआईटी हैं। आज दुनिया IIT को यूनीकॉर्न स्टार्ट अप्स की नर्सरी तक मान रही है, ये एक प्रकार से तकनीक के दर्पण हैं, जिसमें दुनिया को भविष्य नजर आता है।
उन्होंने आगे कहा कि IIT को देश और दुनिया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में जानती है, लेकिन आज हमारे लिए इनकी परिभाषा थोड़ी बदल गई है, ये सिर्फ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई से जुड़े स्थान भर नहीं रह गए हैं, बल्कि आईआईटी आज इंडियाज इंस्ट्रूमेंट और ट्रांसफोर्मेशन बन गए हैं।