एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने अधिकतम स्तर पर पहुँच चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में फ़िलहाल एक लीटर पेट्रोल 71.06 रुपए में मिल रहा है। वहीं डीजल का दाम 61.74 रुपए हैं। देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल का दाम 80 रुपए प्रति लीटर को छू चूका है और डीजल की कीमतें 67 रुपए प्रति लीटर पार कर चुकी हैं।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार बढ़ रहीं कीमतों के चलते देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने सबसे अधिकतम स्तर पर है। सोमवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 80 रुपए तक पहुँच गया है। हैदराबाद में डीजल के दाम 67 रुपए के पार हो गया है। पेट्रोल की कीमतें अक्टूबर के स्तर पर पहुँच गई हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम 80 तक पहुँचने के बाद पेट्रोलियम पदार्थ पर एक्सरसाइज ड्यूटी घटा दी थी।
पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों को अगर कम करना है, तो इनको भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की जा रही है। सरकार ने संकेत दिया है कि पेट्रोल-डीजल को जल्द ही जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा। सबकी निगाह अब 2018 में होने वाली जीएसटी कॉउंसिल की पहली बैठक पर है। जीएसटी काउंसिल से उम्मीद है कि वे पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला ले सकती है। अगर ऐसा फैसला हो जाता है, तो देश भर में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बहुत कम हो जायेंगे।