शिखा पांडेय,
डिजिटल इंडिया’ व भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की दिशा में प्रयासरत केंद्र सरकार डिजिटल ट्रांसक्शन को बढ़ावा देने के लिए नयी नयी तरकीबें निकाल रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके डिजीटल ट्रांज़ैक्शन के विषय में घोषणा की कि जो लोग डिजीटल मोड से पेट्रोल खरीदेंगे उन्हें 0.75 प्रतिशत का छूट मिलेगी। यह छूट 1 जनवरी 2017 से लागू हो जायेगी और इसकी शुरुआत मुम्बई उपनगरीय रेलवे से होगी।
आज नोट बंदी के पूरे 1 माह बीत जाने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ” इन तीस दिनों में देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बदलाव हुआ है। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि कॅश का लेन देन कम से कम हो।”
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक कराने वालों को 10 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा दी जायेगी। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लेन देन डिजीटल हो जाए। बैंक्स भी इसी प्रयास में लगे हैं कि क्रेडिट, डेबिट कार्ड व इ-वॉलेट को प्रोत्साहित किया जाए। सरकार इसे और प्रोत्साहित करने की कोशिश करेगी।”
आपको बता दें कि साढ़े चार करोड़ ग्राहक रोज पेट्रोल और डी़जल खरीदते हैं। लगभग 18 सौ करोड़ रुपये का कारोबार हर दिन होता है। यह 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक डिजीटल हो गयी है।