एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट बेहत दिलचस्प होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर पीएम मोदी एवं उनके अधिकारियों के बीच गहमागहमी शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी आज अपने अधिकारियों के साथ इस मामले पर बैठक कर रहे हैं। बजट को लेकर 3-3 घन्टे तक बैठक चल रही है। बता दें कि पिछले वर्ष दिसम्बर से ही वित्तीय वर्ष के बजट को लेकर बैठकें की जा रहीं थी।
जैसे-जैसे दिन करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इस बार बजट को लेकर नए नए बयान सामने आ रहे हैं। कभी पीएम मोदी खुद तो कभी वित्त मंत्री अरुण जेटली इस पर कुछ सलाह देते नजर आते हैं। कल भी वित्त मंत्रालय से खबर आई थी कि इस बार विकास दर 6.5 घटेगा, जिसे लेकर मोदी सरकार एकबार फिर विपक्षों के सामने घिरती नजर आ रही है।
इस बार बजट को लेकर वित्त मंत्रालय से पीएम आवास तक अधिकारियों में खूब गहमागहमी है। इससे पहले कभी ऐसा देखा नहीं गया। कहीं न कहीं ये लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अधिकारियों के साथ बैठकें कर नौकरी, किसानों के मुद्दे, निजी निवेश मुद्दों जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है अगले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए कई अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करेंगे, जिसमें आर्थिक सलाहाकार समिति से जुड़े विशेषज्ञ भी हिस्सा लेंगे।
इस बार संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा, तथा केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को वित्तवर्ष 2017-18 का आम बजट पेश करेंगे. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शीतकालीन सत्र की समाप्ति के अवसर पर दी