इक्वाडोर भूकम्प त्रासदी : मरने वालों की संख्या 77 तक पहुँची, सुनामी की भी आशंका

ब्यूरो

उत्तर पश्चिमी इक्वाडोर के उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने तीव्र भूकम्प के बाद स्पष्ट किया कि अब तक इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 और हो गई है, जबकि कुल घायलों की संख्या 570 तक पहुँच गई है। सम्भावना जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है।

ग्लास ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में पोर्तोवाइजो, मांता और ग्वैस प्रांत में कुल मिलाकर मरने वालों की संख्या 77 हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अपने एक रिपोर्ट में साफ़ कहा कि आज इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। रिपोर्ट में यह भेी कहा गया है कि स्थानीय तटों के आसपास रहने वाले सावधान रहे क्योंकि यहां सुनामी भी आने की आशंका है।

यह भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 11 बजकर 58 मिनट पर क्विटो से 173 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में और मिज्न से महज 27 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के तेज झटकों के कारण मकान ढह गए और इमारतें हिल गईं।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक़, भूकंप के प्रारंभिक पैमानों के आधार पर भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे के तटों पर सुनामी की खतरनाक लहरें उठ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.