शिखा पाण्डेय
आज की प्रतियोगिता से लैस दुनिया में हर कोई इस फिराक में है कि वह क्या ऐसा करे, कि सामान्य भीड़ से अलग हो। ऐसी ही कवायद करने में आज कल दूरसंचार कंपनियाँ भी जोर शोर से लगी हुई हैं। इसी कड़ी में दूरसंचार कंपनी ‘वोडाफोन इंडिया’ ने 62 फुट 5.5 इंच चौड़ा और 40 फुट एक इंच लंबा पेपर रीचार्ज वाउचर बनाकर दुनिया के सबसे बड़े पेपर वाउचर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।
कंपनी ने इस रिकॉर्ड आकार के रिचार्ज कूपन को कल आगरा में प्रदर्शित किया। कंपनी के उत्तर प्रदेश पश्चिम के कारोबार प्रमुख दिलीप कुमार गंटा ने कहा, “इस वाउचर को बनाकर हमने पेपर रीचार्ज वाउचर के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले ऑफरों का जश्न मनाया है। दुनिया का सबसे बड़ा वाउचर बनाना हमारे हितधारकों और उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवा मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कंपनी ने एक विज्ञप्ति के ज़रिये बताया कि उसके उत्तर प्रदेश-पश्चिम सर्कल द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक अधिकारी स्वप्निल डेंगरीकर ने प्रमाणित किया है।