लाहौर ।। हिंदुस्तान में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का रास्ता साफ होने के बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने जहां एक ओर फिर से शांति वार्ता का Offer दिया है, वहीं दूसरी ओर शाहीन-2 मिसाइल का परीक्षण कर दिया है।
मिसाइल का परीक्षण कर पाक ने हिंदुस्तान को एक तरह से चेतावनी भी दे दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि ये एक तरह से जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल है, जो 1500 मील तक एरिया कवर कर सकती है। इस मिसाइल के जरिए परमाणु और पारंपरिक हथियार भी दागे जा सकते हैं।
पाकिस्तान की आर्मी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ये मिसाइल उसकी आवश्यकताओं को पूरा करती है, ताकि क्षेत्र में कोई उसकी तरफ आंख उठा कर न देख सके और मुल्क में शांति रहे। पाक आर्मी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मिसाइल का इंपैक्ट प्वाइंट अरब सागर में था।