अब हर साल इतने भारतीय मुस्लिम कर सकेंगे हज!

मुंबई ।। सऊदी अरब ने एक ठोस कदम उठाते हुए हिंदुस्तानियों के लिए हज कोटे को बढ़ाया है। इसके साथ ही अब 1,70,000 की जगह 2,00,000 लोग प्रति वर्ष इस्लामिक तीर्थ स्थल मक्का जा सकेंगे। कोटे में 30,000 की वृद्धि की गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी और सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुई बैठक में इस मामले पर विचार विमर्श किया गया था।

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जापान पहुंच मोदी ने अपने ‘अमूल्य रणनीतिक साझेदार’ के साथ कारोबार, निवेश, ऊर्जा सुरक्षा और आतंकवाद के मसले पर भी गहन चर्चा की। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस वालों से कहा कि वली अहद ने पीएम मोदी से वादा किया है कि हिंदु्स्तान का हज कोटा हर साल 1,70,000 से बढ़ाकर 2,00,000 कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि कि ये महत्वपूर्ण है और यह कर लिया गया है।

गोखले ने बताया कि 2 लाख हिंदुस्तानियों को अब हज जाने का अवसर मिलेगा, जो जल्द ही आरंभ होने वाली है। उन्होंने बताया है कि दोनों नेताओं ने पर्यटन, प्लेन सर्विस बढ़ाने पर भी विचर विमर्श किया और दोनों दोबारा मुलाकात करने को भी सहमत हुए। विदेश सचिव ने बताया है कि सऊदी के वली अहद ने पीएम मोदी को इस वर्ष होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथियों में से एक बनने के लिए आमंत्रित किया, जिसे पीएम मोदी ने आभार सहित स्वीकार भी किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.