प्रधानमंत्री मोदी आज खाड़ी देश ओमान, फिलिस्तीन और सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर रवाना हो गए हैं। यह दौरा खाड़ी देशों से भारत के रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है। मोदी ने खाड़ी देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि वर्ष 2015 के बाद पांचवी बार खाड़ी देशों पर जाने का मौका मिला है और इसके लिए मैं बहुत प्रसन्न हूँ।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह क्षेत्र हमारे बाहरी रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकता में हैं। हम यहां के देशों के साथ जीवंत और बहु-आयामी संबंधों का आनंद उठाते हैं। वह राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ अपने वार्ता को लेकर सकारत्मक हैं। पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के विकास के लिए भारत की ओर से संभव मदद की पुष्टि भी की।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 9 से 12 दिन के लिए खाड़ी दौरे पर हैं। वह जॉर्डन में ओमान के सुल्तान के साथ 11 तारीख की शाम को मुलाकात करेंगे। वह दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मेलन के छठे अधिवेशन को भी संबोधित करेंगे।