सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
जापान का डेलीगेशन यूपी के दौरे पर है, जापान की 21 बड़ी कम्पनियों के प्रमुख उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, ये डेलीगेशन कल भारत समाचार के मुख्यालय पहुंचा था। जापान का डेलीगेशन पिछले 18 महीनों से उत्तर प्रदेश की सरकार के संपर्क में है।
इस दौरान डेलीगेशन ने भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा से मुलाकात की, जबकि सीईओ श्रेय शुक्ला भी इस दौरान मौजूद रहे, डेलीगेशन के साथ PHD चैम्बर के मुकेश सिंह, आरके सरन भी शामिल हुए।
एडीटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा ने डेलीगेशन से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी में निवेश का माहौल बहुत उपयुक्त है, यूपी लैंड ऑफ अपॉर्चयूनिटी है, यूपी में उद्योग-धंधों में निवेश का सही वक्त है।
21 से ज्यादा बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि इस डेलिगेशन में सम्मिलित रहे, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापार की असीम संभावनाओं वाली धरती है, उन्होंने कहा कि यूपी बढ़ेगा तभी देश बढ़ेगा।