कोमल झा| Navpravah.com
काफी समय से देश से बाहर विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का पासपोर्ट मुंबई के पासपोर्ट ऑफिस ने रद्द कर दिया गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर ये कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजंसी (एनआइए) के सामने पेश नहीं होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
जाकिर नाइक 1 जुलाई 2016 से देश से बाहर हैं. एनआइए को कई मामलों में जाकिर नाइक से पूछताछ करनी है लेकिन वो लगातार देश के बाहर है। जाकिर नाइक और उसका एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन जांच एजेंसियों के रडार पर है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और धर्म परिवर्तन के आरोप लगे हैं। प्रवर्तन निदेशालय को भी कई मामलों में उसकी तलाश है।
इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के फाउंडिंग ट्रस्टी जाकिर नाइक इस समय सऊदी अरब में है, खबर है कि वो सउदी या मलेशिया की सदस्यता लेने की कोशिश में है।