अरुणाचल प्रदेश: 90 मिनट चक्रवाती तूफान में एक की मौत, 100 लोगों के घर तबाह

कोमल झा | Navpravah.com
अरुणाचल प्रदेश में करीब 90 मिनट तक चल रहे इस तूफान की वजह से 180 घर पूरी तरह बर्बाद हो गये और कई अन्य को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा. इसके अलावा कई जगह पेड़ गिर गये जिससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई तथा कई दूसरे ढांचों को भी नुकसान पहुंचा.

HurricaneIsabel_big

ईटानगर मे बारिश के साथ आये चक्रवाती तूफान की वजह से अरूणाचल में लोगों को भारी परेशानी से जूंझना पड़ा. तूफान की वजह से एक लोग की जान चली गई जबकि कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा और 100 से ज्यादा लोग घर से बेघर हो गये. एक आधिकारिक खबर में कहा गया कि नमसाई जिले के न्यू मोहोंग इलाके में खोनिल गोगोई नाम के शख्स पर सोमवार शाम को तूफान के दौरान एक इमारत ढह जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
उखड़े हुये पेड़ों की वजह से लीकांग क्षेत्र में कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात बाधित हो गया. स्थानीय प्रशासन और पुलिस सड़क को खुलवाने के लिये काम में लगी हैं.
उपमुख्यमंत्री चोवना मीन जो स्थानीय विधायक भी हैं ने जान माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित लोगों को तत्काल आवश्यक सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.