शिखा पाण्डेय,
पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे सीज़ फायर के उल्लंघन और भारत के जवानों की आये दिन शहादत के चलते भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में दिन बदिन भले खटास आती जा रही है, लेकिन फिर भी दोनों देशों के कलाकार सभी बंदिशों और विवादों से परे हटकर अपनी कला का सृजन करने को राज़ी हैं।
पाकिस्तानी निर्देशिका सबीहा सुमेर भारतीय अभिनेत्री व स्क्रीन राइटर कल्कि कोचलीन के साथ एक डॉक्यूमेंटरी बनाएंगी जिसमें यह समझने की कोशिश की जाएगी कि भारत और पाकिस्तान में लोग धार्मिक चरमपंथ का सहारा क्यों लेते हैं।
किरण खेर अभिनीत फिल्म ‘खामोश पानी’ से चर्चित हुई निर्देशिका सबीहा सुमेर और कई भारतीय फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुकी कल्कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगी। ‘आजमाइश..ट्रायल्स ऑफ लाइफ’ नाम की इस डॉक्यूमेंटरी में दो महिलाओं – कल्की और सबीहा – का सफर दिखाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए इस समय क्राउडफंडिंग वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.विशबेरी.इन के जरिये पैसे जुटाए जा रहे हैं।
सबीहा ने कहा, ‘‘कल्कि और मैं भारत और पाकिस्तान में एक असाधारण सफर पर निकलेंगे, जिसमें यह समझने की कोशिश की जाएगी कि दोनों देशों के लोग समस्याओं के जवाबों के लिए धार्मिक चरमपंथ का सहारा क्यों ले रहे हैं।” उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंटरी दोनों देशों में हर इंसान की जिंदगी को प्रभावित करने वाले विषय से जुड़ी हुई है। सबीहा का फिल्म के लिए 60 दिनों के अंदर पैसे जुटाने का लक्ष्य है और ऐसा ना होने पर पैसे लोगों को लौटा दिए जायेंगे।