नई दिल्ली ।। कैश किल्लत से परेशान पाकिस्तान इन दिनों एक नए संकट से जूझ रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के 4 राज्यों में टिड्डी ने इतना कोहराम मचा रखा है कि आम लोगों से लेकर इमरान सरकार परेशान है।
हाल ये है कि पाकिस्तानी सरकार ने टिड्डी की बढ़ती तादाद को काबू करने के लिए एयरपोर्ट से एंटी टिड्डी स्प्रे किया है। यहां तक कि इमरान सरकार ने मीरपुर जिले के हवाई अड्डे पर कई जहाज भी इसके लिए तैनात किए हैं।
इस परेशानी को लेकर पाकिस्तान के मुनाबाव में बुधवार सुबह हिंदुस्तान-पाकिस्तान की टिड्डी नियंत्रण संगठन के अधिकारियों के बीच 4 घंटे तक बातचीत भी चली। पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 10,000 हेक्टेयर में टिड्डी के विरूद्ध कंट्रोल कार्यक्रम चला रखा है। यहां तक कि खुद पीएम इमरान खान भी इसे लेकर गंभीर है। इसके लिए उन्होंने तीन दिन पहले ही केंद्रीय खाद्य सुरक्षा शोध मंत्री को मीरपुर भेजा है।
बताया जा रहा है कि टिड्डों की वजह से पाकिस्तान में फसलें बर्बाद हो रहीं हैं। किसानों को इस कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, मानसून के पूर्व बारिश और साथ में तेज आंधी को देखते हुए हिंदुस्तान भी इसे लेकर चिंतित है। जानकारों का कहना है कि हवा की दिशा-दशा अनुकूल मिलने पर टिड्डी राजस्थान की तरफ आ सकते हैं।