एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
डोकलाम मुद्दे पर अभी सहमती बने एक दिन ही हुआ था कि चीन ने भारत पर अपनी विजय पताका फहराने का शंखनाद कर दिया है.
अभी एक दिन पहले ही दोनों देशों ने डोकलाम से अपनी सेनाओं को वापस लेने पर सहमती जताई थी. जिसे भारत कि ओर से बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. वहीँ चीन के मीडिया में भारत के ऊपर हिमालय क्षेत्र में विजय प्राप्त किये जाने का मायाजाल फैलाया जाने लगा है.
बीबीसी की एक खबर के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्रालय ने इस बात पर ख़ुशी जताई है कि भारत द्वारा जिस चीनी क्षेत्र में जबरन घुसपैठ की जा रही थी वहां से भारतीय सेना अब वापस ली जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी के चीन यात्रा के ठीक एक हफ्ते पहले डोकलाम पठार से दोनों देशों कि सेनाओं को हटा लिया जायेगा ऐसी सहमती बनी थी. लेकिन आज चीन के सबसे बड़े अखबार पीपल्स डेली चाइना ने अपने ट्विटर पर भारत द्वारा डोकलाम में सेना हटाये जाने को लेकर पोस्ट किया गया है. साथ ही एक तस्वीर पोस्टेड है जिसमें भारतीय सेना पर चाइनीज बॉर्डर को क्रॉस करने का आरोप लगाया गया है.
China, India agree to end over 2-month-long standoff in #Doklam; China confirms India has withdrawn its troops pic.twitter.com/Kwr6pFi2PN
— People's Daily,China (@PDChina) August 28, 2017
#UPDATE: India has pulled back all border personnel and equipment from the border standoff site at Doklam as of Monday afternoon: Chinese FM pic.twitter.com/nTbHO6cu9y
— People's Daily,China (@PDChina) August 28, 2017