भारी बारिश ने रोकी मुंबईकरों की धड़कन, ट्रेनें हुईं ठप्प

शिखा पाण्डेय | Navpravah.com

कल रात से हो रही लगातार बारिश ने मुंबई को ’26 जुलाई’ की याद दिला दी है। रेलवे ट्रैक्स पर जलभराव के कारण मुंबईकरों की धड़कन कहलाने वाली लोकल ट्रेनें जगह पर ठप्प हो गई हैं। लोग ट्रेन के चलने की अगली सूचना मिलने का इंतज़ार करते हुए ट्रेनों में ही परेशान बैठे हैं। खबरों के मुताबिक, तीनों लोकल लाइनें प्रभावित हैं, जिसकी वजह से मुंबई थम सी गई है। कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं।

मुंबई और ठाणे में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और बारिश की वजह से जोगेश्वरी-विक्रोली रोड पर जाम लगा हुआ है। लोअर परेल, हिंदमाता, दादर, अंधेरी ईस्ट के इलाकों में खासा जलभराव हुआ है। माटुंगा में रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ है। रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनें रुक गई हैं और कई 30-30 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा, मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है। उड़ानें 15 से 20 मिनट की देरी से टेकऑफ कर रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो भारी बारिश से अगले 24 घंटे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। इतना ही नहीं, आज शाम मुंबईकरों को समुद्री ऊफान का सामना भी करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते तीन घंटे में पूरे एक दिन के बराबर बारिश हो चुकी है। मुम्बई में शाम करीब 4:35 बजे हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई है। लिहाजा मुंबईकरों को सचेत रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे से आज 8:30 बजे तक कोलाबा में 151 मिलीमीटर और सांताक्रूज में 88.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

PC: the indian express

सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश फोर्ट इलाके में दर्ज हुई। यहां सुबह 8 से शाम 6 बजे के बीच, 109 एमएम बारिश हुई। कोलाबा में 109.47 एमएम बारिश दर्ज की गई। दोपहर 2 से 3 बजे के बीच एक घंटे में ही 47.75 एमएम बारिश हो गई। सबसे कम बारिश परेल के एफ/दक्षिण वॉर्ड कार्यालय पर 1.5 एमएम दर्ज हुई। पूरे महानगर में पश्चिमी उपनगर में अपेक्षाकृत बारिश कम हुई।

सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बारिश की वजह से पेड़ की टहनी गिरने के 4 हादसे हुए, वहीं 3 जगहों पर घरों की दीवारें गिरने की खबरें मिलीं। शॉर्ट सर्किट के भी 5 मामले दर्ज किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.