एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
लंदन के अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन पर आज बड़ा धमाका हुआ है, जिससे लंदन दहल उठा, मिली जानकारी के अनुसार ये धमाका स्टेशन पर पड़े सफेद कंटेनर में हुआ है, वहाँ एक शॉपिंग बैग रखा था, जिसमें बम रखने की आशंका जताई जा रही है।
यह धमाका अचानक हुआ, जिससे लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया। इस धमाके के बाद मची भगदड़ के बाद कई लोग इसमें घायल हो गए हैं और 15 से 20 लोग की मौत होने की खबर है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
चश्मदीद का रोंगटे खड़े कर देने वाला बयान-
एक निजी चैनल के अनुसार, रिचर्ड नाम के चश्मदीद ने उन्हें बताया कि ‘मैं ट्रेन में अखबार पढ़ रहा था, अचानक भगदड़ मच गई थी, कई लोग इधर-उधर भागते दिखे मैंने कई लोगों को जख्मी हालत में देखा, मेरे तो ये सब देखकर रोंगटे खड़े हो गये।”
इस धमाके के बाद स्टेशन को बंद कर दिया गया है, कई ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं, धमाके की वजह से लोगों के चेहरे झुलस गए हैं। ये धमाका लंदन के पार्संस ग्रीन स्टेशन में हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है, अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जब तक अगली सूचना न जारी की जाए, तब तक यात्री इस स्टेशन से उचित दूरी बनाकर रखें, जिससे किसी तरह की अनावश्यक समस्या न पैदा हो।