एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के मौके पर रेलवे ने इलाहाबाद जंक्शन समेत देश के 51 रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल म्यूजियम बनाने का निर्णय लिया है।
इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर महात्मा गांधी से जुड़ीं दुर्लभ तस्वीरें एवं शार्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें जंक्शन के साथ प्रयाग, सूबेदारगंज एवं इलाहाबाद छिवकी रेलवे स्टेशन शामिल है।
पिछले वर्ष महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर गांधी से जुड़ीं तस्वीरें लगाकर दिल्ली आदि स्टेशनों में लगी एलईडी में उनसे जुड़े वीडियो दिखाए गए थे। अब बोर्ड ने देश के 51 रेलवे स्टेशनों पर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर डिजिटल म्यूजियम बनाने के लिए एनसीआर जोन समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को पत्र भेजा है।
इस संबंध में डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ का कहना है कि, जंक्शन पर भी डिजिटल म्यूजियम बनाया जाएगा, इसका कार्य पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व बीतने के बाद शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि, कि प्रयागराज में कुंभ शुरू होने वाला है, इस वजह से महात्मा गांधी के साथ ही कुंभ से जुड़ी शार्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी, बोर्ड की ओर से महात्मा गांधी से जुड़ी ऐसी दुर्लभ फोटो एवं वीडियो दिए जाएंगे जो अधिकांश लोगों ने अब तक नहीं देखे हैं।