उत्तर प्रदेश ।। कभी योगा को धर्म से जोड़कर इसका विरोध जताने वाले मुस्लिम समाज की सोच अब बदलने लगी है। इसकी पहल झांसी जिले से हो रही है। यहां पर मुस्लिमों में 21 जून को होने वाले (International Yoga Day) पर सामूहिक रूप से योग करने पर सहमति बनी है। इसके अंतर्गत मदरसा शिक्षक व शिक्षिकाएं International Yoga Day पर योग क्रियाएं करेंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अफसर अमित प्रताप सिंह का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर योगाभ्यास को लेकर मदरसा प्रबंधकों व शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 21 जून को योग दिवस पर योगाभ्यास करने पर सहमति बनी। इसके अंतर्गत नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कालेज में सुबह 6 से 7 बजे तक प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक द्वारा क्रियाएं कराई जाएंगी। 150 से ज्यादा मदरसा शिक्षक व शिक्षिकाएं योगाभ्यास में शामिल होंगे। इन्हें विभाग की ओर से T-shirt भी प्रदान की जाएगी।
Madrasa Arabic Association के जिला महामंत्री असरफुल हसन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) ने भारत के साथ विश्व भर में पहचान बनाई है। सरकार की एक अच्छी पहल है। इसमें कोई धार्मिक अड़चन नहीं है। मदरसा शिक्षक योग क्रियाएं करेंगे, तो समाज में चेतना आएगी। इसलिए सभी लोग मिलकर International Yoga Day में सहभागिता करें तथा नियमित योग करें।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर पहली बार आयोजित होने वाले मदरसा टीचरों के कार्यक्रम में शामिल होने वालों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से T-shirt मुहैया कराई जाएगी। हालांकि, योगा को लेकर किसी तरह का ड्रेस कोड तय नहीं किया गया है। T-shirt से तो सिर्फ एकरूपता नजर आएगी।