सीएम योगी आज कुंभ के मद्देनजर प्रयागराज आये

cmo up
Yogi Adityanath

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

आज सीएम योगी प्रयागराज में कुंभ के मद्देनजर आये हैं, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि, प्रयागराज की धरती से स्वच्छता और अतिथि देवो भव का संदेश जाना चाहिए, कुंभ में 152 देशों का प्रतिनिधि शामिल होने वाला है।

उन्होंने कहा कि, मुख्य स्नान को छोड़कर अन्य किसी भी दिन अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन के लिए जरूर जाएं, भारद्वाज आश्रम जरूर जाएं।

सीएम ने कहा कि, प्रयागराज के साथ कई उपलब्धियां जुड़ने जा रही है, वहां मौजूद सभी मीडिया कर्मियों से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के सामने भव्य कुंभ, दिव्य कुंभ की छवि पेश करने की अपील की और लोगों को बधाई भी दी।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह करीब 9.30 बजे प्रयागराज पहुंचे, सीएम बमरौली एयरपोर्ट से खुसरो बाग के लिए रवाना हुए, यहां उन्होंने पुनरोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और महापौर अभिलाषा गुप्ता भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.