अखिलेश त्रिपाठी | Navpravah.com
प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी ने प्रदेश भर में कोरोना के मामले बढ़ा दिए हैं। प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार की सुबह कोरोना वाइरस के नए 16 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 156 हो गई है, इनमें से 22 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजी पाण्डेय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है। सभी लोग मुंबई से जौनपुर आए थे।
संक्रमितों में से ३ लोग मुफ्तीगंज ब्लॉक के कदहरा गांव के हैं। तीनों 23 मई को जलालपुर के क्वारंटीन सेंटर में दम तोड़ने वाले इसी गांव के कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ ही मुंबई से आए थे। 23 मई को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से 16 की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई।
इनमें जलालपुर, मुफ़्तीगंज के अलावा मड़ियाहूं और महराजगंज के दो-दो और मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक क्षेत्र में एक मरीज शामिल है।